मुम्बई । भारतीय टीम अगले माह जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलने के लिये मैदान पर उतरने के साथ ही पहली बार किसी तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलेगी। अपने 89 वर्ष के भारतीय टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम ने अब तक किसी तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच नहीं खेला है। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से टेस्ट दर्जा हासिल करने वाले 12 देशों में से केवल दो देश ही ऐसे हैं जिन्होंने अब तक तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच नहीं खेला है। इनमें भारत के अलावा बांग्लादेश भी है। बाकि सभी देशों ने तटस्थ स्थलों पर मैच खेले हैं। भारतीय टीम भी अब इस सूची में शामिल हो जाएगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से इंग्लैंड के साउथम्पटन में डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला जाएगा जो दोनों देशों के लिये तटस्थ स्थल है। वहीं पाकिस्तान में सुरक्षा खतरे को देखते हुए एक दशक से भी अधिक समय तक तस्थ स्थलों पर खेला है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी 12 मैच तटस्थ स्थलों पर खेले हैं। उसके बाद श्रीलंका ने नौ, दक्षिण अफ्रीका ने सात तथा न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने छह-छह मैच तटस्थ स्थलों पर खेलें हैं। अफगानिस्तान ने भी अपने चार मैच तटस्थ स्थलों (भारत और यूएई) में खेले हैं। जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दोनों मैच अबुधाबी में खेले थे।
डब्ल्यूटीसी फाइनल में उतरने के साथ ही पहली बार तटस्थ स्थल पर टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम
आपके विचार
पाठको की राय