सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारत में कोरोना महामारी बढ़ने पर सरकार की आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लिया है। हेडन ने आलोचना करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में हालातों को नियंत्रण में करना आसान नहीं है। हेडन ने कहा कि भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। कोरोना जैसी गंभीर और खतरनाक बीमारी इससे पहले कभी नहीं थी। इसके बाद भी भारत और वहां के लोग साहस से इस बीमारी को हराने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कई मीडियाकर्मी भारत के इस बीमारी से निबटने के प्रसासों की आलोचना कर रहे हैं जो ठीक नहीं हैं। उन्हें समझना चाहिये कि इतनी बड़ी आबादी वाले देश में कोई भी नियम लागू करना और कुछ भी लागू करना बहुत ही कठिन काम है।
हेडन ने साथ ही कहा कि मैं भारत में पिछले एक दशक से ज्यादा समय से आ जा रहा हूं। विशेष रुप से तामिलनाडु में जो कि मेरा दूसरा घर है। मैं यहां पर आध्यात्मिक रूप से रहता हूं। इतनी विविधता भरे देश को संभालना बहुत ही मुश्किल काम है। मुझे गर्व है कि मैं भारत के लोगों को इतनी करीबी से जानता हूं और उनका इस मुश्किल समय में दर्द समझ पा रहा हूं। हेडन ने आगे लिखा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने शायद ही वहां पर ही रहें हों और उस देश की संस्कृति को समझा हो पर वह भी आलोचना करने में पीछे नहीं हैं। बतौर एक क्रिकेटर के तौर पर मैं अपने खेल से प्यार करता हूं और यही प्यार मुझे आईपीएल में भारत खींच लाता है।
हेडन ने भारत की आलोचना करने वालों को फटकारा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय