नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर प्रदेशभर में उत्सव मनाया गया

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के पश्चात आज प्रदेश भर में मंडल स्तर पर उत्सव मनाया गया। नरेन्द्र मोदी जी ने देश की आजादी के बाद गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचा है, इसलिए प्रदेश में शपथ ग्रहण का उत्सव मनाया गया।  
भाजपा द्वारा प्रदेश भर में मंडल स्तर तक रैली निकाली गई व आतिशबाजी के बाद लोगों का मुंह मीठा कराया गया। मिठाई बांटकर लोगों ने नरेन्द्र मोदी जी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी। मध्यप्रदेश की जनता ने नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर ऐतिहासिक विजय दिलाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है।

प्रदेश के सभी मंडलों पर भाजपा कार्यकर्ता ने मनाया उत्सव
भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ अपने-अपने मंडलों में नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के पश्चात उत्सव मनाया। नरेन्द्र मोदी जी के बीते दस वर्षों की उपलब्धियों, गरीब कल्याण और जनकल्याणकारी योजनाओं और गारंटियों पर विश्वास करके भाजपा को वोट देने वाली जनता जर्नादन को भी मिठाई बांटकर भाजपा को वोट देने के लिए अभिनंदन किया। देश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि आजादी के बाद पहली बार कोई गैर कांग्रेसी व्यक्ति तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है।