कानपुर । यूपी में कानपुर पुलिस ने रेल बाजार इलाके में शिवनारायण पुल के नीचे 25 हजार के इनामी गैंगस्टर ड्रग्स माफिया को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में थाना प्रभारी विजय दर्शन बाल-बाल बच गए। इस दौरान आरोपी भी घायल हुआ। पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना के बारे में डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले केस दर्ज कराया गया था कि एक लड़के का अपहरण हुआ है। यह अपहरण तब हुआ जब लड़का अपनी मां का इलाज करा रहा था। उसी दौरान किडनैप कर लिया गया और उसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और उसे घायल कर छोड़ दिया था। इस मामले में धारा 307 के तहत केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि आरोपी बलराम राजपूत पुराना हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 25 संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं साथ ही शहर का बड़ा स्मैक तस्कर और मादक पदार्थों का कारोबारी है। आरोपी के बारे में जानकारी मिलने के बाद रेल बाजार और कैंट पुलिस की संयुक्त टीम व एसटीएफ ने मिलकर ऑपरेशन चलाया। मुखबिर से सूचना मिली कि देर शाम आरोपी बलराम राजपूत का मूवमेंट हो रहा है। इसके बाद पुलिस टीमें एक्टिव हुईं। पुलिस ने जब उसे रास्ते में रोकने की कोशिश की तो बलराम राजपूत ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें रेल बाजार थानाध्यक्ष विजय दर्शन बाल बाल बच गए। थाना अध्यक्ष ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी जिस कारण वह बच गए। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी बलराम राजपूत को अरेस्ट कर लिया। मुठभेड़ में वह भी घायल हुआ है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस अब इस मामले की छानबीन कर रही है।
25 हजार के इनामी गैंगस्टर ड्रग्स माफिया मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय