जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रोजेक्ट भारत जोड़ो सेतु पर अजमेर एलिवेटेड रोड से जहां भारत जोड़ो सेतु का मिलान होता है, वहां लगा ओवरहेड साइनेज वाहन की टक्कर से गिर गया, जिससे किसी भी प्रकार की मानवीय क्षति नहीं हुई है। निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि भारत जोड़ो सेतु अजमेर एलिवेटेड रोड से जहां मिलता है, वहां लगा ओवरहेड साइनेज वाहन की टक्कर के कारण गिर गया एवं कंक्रीट क्रैश बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया है। साइनेज गिरने से किसी भी तरह की मानवीय दुर्घटना एवं क्षति नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के संज्ञान में आते ही जेडीसी मंजू राजपाल के निर्देशानुसार जेडीए टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर यातायात आवागमन को सुचारु करने का कार्य प्रारंभ किया गया एवं क्षतिग्रस्त साइनेज को दो दिवस में दुरुस्त कर दिया जाएगा।
भारत जोड़ो सेतु वाहन की टक्कर से गिरे साइनेज
आपके विचार
पाठको की राय