भोपाल । जोन -1 क्षेत्र के थानों / कार्यालय में पदस्थ निम्नलिखित अधिकारी /कर्मचारियों को आगामी आदेश तक अस्थायी रुप से उनके वर्तमान पदस्थापना स्थल के थानों से स्थानांतरित कर नवीन पदस्थापना स्थल के थानों में पदस्थ किया गया है-
अजय वाजपेयी को जहांगीराबाद से रातीवढ़, गंगा सिंह राठौर को रातीबढ़ से जहांगीराबाद, तेजभान को जहांगीराबाद से हबीबगंज, अशोक करारे को हबीबगंज से जहांगीराबाद, नीरज यादव को जहांगीराबाद से टीटीनगर, रामायण प्रसाद को टीटीनगर से जहांगीराबाद, अरविन्द यादव को जहांगीराबाद से शाहपुरा, उमेश सेन को शाहपुरा से जहांगीराबाद, फहीम उददीन को स्टेशन बजरिया से हबीबगंज, रामप्रवेश प्रजापति को हबीबगंज से स्टेशन बजरिया, रामवली पवार को ऐशबाग से अशोका गार्डन, रणधीर सिंह को अशोकागार्डन से स्टेशन बजरिया, प्रयाग कुमार को ऐशबाग से रातीबढ़, कपिल टिलोथिया को रातीबढ से स्टेशन बजरिया, विजय द्विवेदी को अशोकागार्डन से हबीबगंज, मुकेश पाठक को रातीबढ़ से अशोकागार्डन, देवेंद्र गुर्जर को अशोकागार्डन से रातीबढ़, अरिवन्दकुमार सिंह रातीबढ़ से ऐशबाग, कुंज बिहारी हबीबगंज से अशोकागार्डन , देवेंद्र सिंह को हबीबगंज से कमलानगर, राजपाल सिंह को जहांगीरागाद से कमला नगर, प्रेमशंकर चौरे को जहांगीराबाद से अशोकागार्डन, यासीन को ऐशबाग से शाहपुरा, मनोज कटियार को स्टेशनबजरिया से टीटीनगर, शेख अनीस को थाना ऐशबाग से थाना शाहपुरा, राजीव गौतम को थाना शाहपुरा से कमलानगर, सुनील रावत को थाना शाहपुरा से थ्ज्ञाना अशोका गार्डन, रविंद्र पाल को थाना रातीबढ़ से थाना जहांगीराबाद, महेश ढांगी को थाना रातीबढ से थाना स्टेशन बजरिया, मुरारी शर्मा थाना रातीबढ़ से थाना ऐषबाग, राघवेंद्र भास्कर थाना हबीबगंज से थाना राजीबढ़, ज्ञानेंद्र द्विवेदी थाना हबीबगंज से थाना कमलानगर, रूपेंद्र राय थाना स्टेषन बजरिया से थाना हबीबगंज, सुनील राघव थाना स्टेषन बजरिया से थाना रातीबढ़, इंद्रजीत उईके थाना कमलानगर से थाना हबीबगंज, तरूण कुमार अटूटे थाना कमलानगर से थाना हबीबगंज, अवधेष सिंह थाना कमलानगर से थाना स्टेषन बजरिया, अतुल तिवारी थाना जहांगीराबाद से थाना षाहपुरा, कुषलपाल थाना षाहपुरा से रक्षित केंद्र और षिवकुमार गहलोत थाना षाहपुरा से रक्षित केंद्र को आगामी स्थानांतरण किया गया है।
भोपाल पुलिस विभाग के अधिकारी /कर्मचारियों की नवीन पदस्थापना
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय