
नई दिल्ली । फेसबुक अपनी क्रिप्टोकरंसी को इसी साल लॉन्च करेगी और इसका नाम दिएम होगा। सन 2019 में फेसबुक ने इस क्रिप्टोकरंसी को लिब्रा नाम से लॉन्च करने की मंशा जताई थी, लेकिन अब इसका नाम बदल दिया गया है। दिएम के जरिए फेसबुक फिनटेक स्पेस में क्रांति करना चाहती है और कंपनी का कहना है कि इस क्रिप्टोकरंसी से पैसे ट्रान्सफर करना उतना ही आसान होगा, जितना कि फोटो भेजना।
फेसबुक की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब बिटकॉइन की कीमत लगातार नीचे आ रही है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क द्वारा फिलहाल बिटकॉइन के जरिए टेस्ला कारों की खरीद रोके जाने के ऐलान के बाद से बिटकॉइन की कीमतों को झटका लगा है। मस्क ने इस फैसले के पीछे वजह दी है कि बिटकॉइन माइनिंग में बेहद ज्यादा एनर्जी की खपत होती है, जो पर्यावरण के लिए ठीक नहीं है।
दिएम क्रिप्टोकरंसी को दो सेट में लॉन्च किए जाने की खबर है। इनमें से एक मल्टी करंसी कॉइन होगा और दूसरे सेट की डॉलर व यूरो में एक विशिष्ट फेस वैल्यू होगी। दिएम के जरिए मनी ट्रान्सफर पर ट्रान्सफर फीस काफी कम रहेगी, जिससे ज्यादा संख्या में लोग इस करंसी की ओर आकर्षित हों। फेसबुक अपने डिजिटल करंसी प्रॉजेक्ट ग्रुप दिएम एसोसिएशन के साथ मिलकर दिएम को लॉन्च करेगी।