झोलाछाप डाॅक्टर कर रहे इलाज, लखनवाह में 13 दिनों में 5 लोगों की मौत

सतना जिले में कोरोना ने गांव-गांव में पैर पसार लिया है। यहां ग्रामीणजन झोलाछाप डाॅक्टरों के भरोसे है। इन्हीं गांव में से एक गांव लखनवाह भी है, जहां बडी संख्या में लोग सर्दी जुकाम और बुखार से पीडित है। जिले के रामपुर बाघेलान विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने  वाली इस ग्राम पंचायत क्षेत्र में पिछले 13 दिनों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मौतों से गांवों की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था कटघरे में आ गई है। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर सतना से जांच कराकर की गई कार्यवाही का दस दिवस में तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है।