भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के बाद अब पूरक परीक्षाएं आयोजित होना है। इस पूरक परीक्षा के लिए एमपी बोर्ड ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिसे मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। बता दें कि इस माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 24 अप्रैल को जारी किए गए थे, जिसमें नौ हजार से अधिक परीक्षार्थियों को पूरक आई है।
एमपी बोर्ड ने पूरक परीक्षा को लेकर टाइम टेबल जारी कर दिया है। जानकारी के अनुसार 8 जून को 12वीं की और 10 से 20 जून तक दसवीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं आयोजित होना है। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि पूरक परीक्षा की तैयारी पूरी हो चुकी है। तीन जून को प्रवेश पत्र की लिंक भी जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी मंडल की वेबसाइट पर जाकर सीधे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष भी नियुक्त किए गए है। इसके साथ ही उन्हें विषय संबंधित शिक्षकों के नंबर भी मुहैया कराएं गए है। ताकि किसी तरह की दिक्कत होने पर परीक्षा सीधे शिक्षक से बात कर अपने सवाल पूछ सकें। पूरक परीक्षा के परिणाम भी इस बार जल्दी जारी कर दिए जाएंगे। ताकि 12वीं के विद्यार्थी आगामी कोर्स के लिए आवेदन कर सकें।
एमपी बोर्ड की पूरक परीक्षाएं आठ जून से, जारी किए गए प्रवेश पत्र
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय