भोपाल : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को भोपाल के एकांत पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता के लिए शपथ ली गयी। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव, वन श्री जे.एन. कंसोटिया ने कहा जन-साधारण को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है।
श्री कंसोटिया ने बताया कि विभाग द्वारा अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से शाला विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री असीम श्रीवास्तव ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम - भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता (Land restoration, desertification and drought resilience) को रेखांकित करते हुए कहा कि सभी के प्रयासों से पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सकता है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ वन अधिकारियों के अतिरिक्त रोटरी क्लब तथा ग्रीन एडवेंचर संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। वन मंडलाधिकारी, भोपाल श्री आलोक पाठक ने आभार व्यक्त किया।