भोपाल। इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी पार्क एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के लिए केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को भोपाल पहुंचे। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने स्टेट हैंगर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही भोपाल और जबलपुर में ईएमसी सेंटर बनाए जाएंगे। इसके साथ ही एमपी में डिजिटल इंडिया की शुरुआत होगी।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बीएसएनएल को सहयोग नहीं किया, लेकिन हमारी सरकार पूरा सहयोग करेंगी। यहां पत्रकारों से औपचारिक चर्चा के बाद केंद्रीय मंत्री प्रसाद एवं सीएम शिवराज सिंह चौहान जबलपुर के लिए रवाना हो गए।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमपी सरकार के सारे काम बीपीओ कंपनियों की दिए जाएंगे। इस संबंध में मंत्री प्रसाद ने भी कहा कि मप्र की तर्ज पर केंद्र सरकार भी जल्द ही बीपीओ नीति लाएगी, इससे 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
एमपी सरकार के सारे काम अब BPO कंपनी के हवाले होंगे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय