भोपाल। दो साल पहले राजधानी में रहने वाली एक युवती की इदौंर में आयोजित शादी समारोह के दौरान एक युवक से पहचान हो गई। जल्द ही दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग हो गया। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देते हुए भोपाल आकर एक होटल में ले जाकर उसने साथ शारीरिक संबंध बना लिए। जल्द ही शादी करने का झांसा देकर उसने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों जब उसने शादी करने से मना कर दिया तब पीड़ीता ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय युवती का घर हनुमानगंज थाना क्षेत्र में है, और वह एक बैंक में आउटसोर्स वर्कर के तौर पर काम करती है। दो साल पहले साल 2022 में वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए उज्जैन गई थी। यहां पर उसकी मुलाकात इंदौर में रहने वाले अमित सावनेर नामक युवक से हुई थी। दोनों के बीच की पहचान जल्द ही प्रेम- प्रसंग में तब्दील हो गई। अमित उससे मिलने अक्सर भोपाल आता रहता था। अमित ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा जिस पर युवती ने अपनी सहमति दे दी।आरेाप है कि अमित युवती से मिलने भोपाल आया और उसे घुमाने के बहाने हनुमानंगज थाना इलाके में स्थित एक होटल में लेकर गया। यहां पर उसने युवती से जल्द ही शादी करने की बात कहते हुए शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद उसने जल्द ही शादी का वादा करते हुए अक्सर भोपाल आकर युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। युवती जब भी शादी की बात करती तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर बात को टाल देता था। पिछले दिनों अमित ने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। पीड़ीता का आरोप है, की उसने एक दो पहिया वाहन फायनेंस कराया था, उसे भी काम के बहाने अमित ने लेकर हड़प लिया। इसके साथ ही अमित ने उससे 26 हजार की रकम भी उधार ली थी, जो वापस नहीं लौटाई। पुलिस ने अमित के खिलाफ दुष्कर्म का मामला कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
इंदौर के युवक ने शादी का झांसा देकर भोपाल आकर होटल में किया दुष्कर्म
आपके विचार
पाठको की राय