बिलासपुर । कोविड 19 के जागरूकता को लेकर वर्चअल बैठक में बिलासपुर सांसद ने अपील किया  कोविड  टीकाकरण अवश्य लगवाये  एंव समुदाय को प्रेरित करें । पुर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव तोखन साहू ने कहा कि कोविड के लक्षण दिखने पर आवश्यक रूप से टेस्टिंग कराए एंव कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।
ब्लाक स्वास्थ अधिकारी डा.जी.एस.दाऊ ने अपील किया कि कोविड से लडऩे के लिए सभी  की एकजुटता चाहिए क्योंकि कोविड अब वनांचल में आदिवासी भाई - बंधु तक पहुंच चुका है ।
वरिष्ठ पत्रकार सौरभ दुबे ने सांसद से लोरमी में कोरोन मरीज की संख्या को बढते देख  कोविड सेंटर में वेंटिलेटर की उपलब्धता कराने की बात कही । वरिष्ठ पत्रकार प्रंशात शर्मा ने कहा के मुंगेली जिले में प्रथम चरण में 60 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लगवाया था । लेकिन दुसरे चरण में मात्र 6 प्रतिशत लोगों ने वैक्सीन लगवाया हैं जो औसत बेहतर नहीं है अत: हमें वैक्सीन को लेकर प्रेरित करना चाहिए।
पुर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति वर्षा सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोनो से लडने के लिए हमें मानसिक रूप से मजबूत एवं सकारात्मक दिनचर्या का पालन करना अनिवार्य होता है । भुतपुर्व सैनिक संतोष साहू ने गांवों के अनुभव आधारित डाक्टरों के इलाज से बचने की सलाह एवं कोविड जागरूकता के लिए वीडियो बनाने का आग्रह किया । कार्यक्रम का संचालन नितेश साहू ने किया।