भोपाल । पूरे साल बिजली सब स्टेशन, ट्रांसफार्मर और लाइनों के मेंटेनेंस के बाद भी जरा सी हवा चलने पर बिजली गुल हो रही है। इससे गर्मी में शहरवासियों को राहत नहीं मिल पा रही है। बिजली कंपनी के अधिकारी इस सीजन में भी आए-दिन सब स्टेशन, फीडर व लाइनों का मेंटेनेंस का कार्यक्रम बनाकर बैठे रहे और रोजाना चार से छह घंटे की कटौती अलग-अलग क्षेत्रों में होती रही। लेकिन शनिवार को आंधी-बारिश में करीब दस फीडरों पर बिजली व्यवस्था गड़बड़ा गई। मेंटेनेंस के बाद भी शहर भर में रोजाना सप्लाई सिस्टम में फाल्ट आ रहे हैं। इसे लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए मेंटेनेंस किया जाना जरूरी है, लेकिन घोषित के साथ अघोषित कटौती ने सबसे ज्यादा लोगों को परेशानी में डाला। अब फाल्ट बिजली गुल का कारण बन रहे हैं। इसका बिजली कंपनी के पास कोई हल नहीं है।


फीडरों पर लोड बढ़ा, इसलिए फाल्ट से गुल हो रही बिजली
मौसम में गर्माहट बढऩे के साथ बिजली की मांग और फाल्ट बढ़े हैं। ये फाल्ट दिनचर्या के साथ व्यापार को भी प्रभावित कर रहे हैं। कभी केबल जलने तो कभी डीओ (ड्राप आउट) फ्यूज टूटने से बार-बार बिजली गुल हो रही है, जिससे गर्मी के मौसम में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा शिकायतें काल सेंटर पर पहुंच रही हैं। वहीं बिजली की यूनिट खपत भी तेजी के साथ बढ़ रही है। तापमान बढऩे से यूनिट खपत भी अब दोगुना से ज्यादा हो चुकी है।