जयपुर। राजस्थान के फलोदी में पुराने विवाद के चलते 3 आरोपियों ने तलवार से एक युवक के हाथ काट दिए। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने 2 आरोपियों को जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे करीब 3 आरोपियों ने एक धारदार हथियार से एक व्यक्ति पर हमला कर उसके हाथ काट दिए और इसके बाद में उसकी गाड़ी भी तोड़ दी। पीड़ित की पहचान धनसिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
धन सिंह के भाई ने कालू सिंह, गजेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि जमीनी विवाद के चलते तीनों आरोपियों ने उसके भाई पर शनिवार देर रात धारदार हथियार से हमला कर हाथ के पंजे काट दिए। वहीं देचू थानाधिकारी दाऊद खान ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए कालू सिंह और गजेंद्र सिंह को जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया है तो भूपेंद्र सिंह की अभी तलाश जारी है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि धन सिंह उनकी बहन को परेशान करता था जिसके बाद उन्होंने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि एक साल पहले धन सिंह की पत्नी की मौत हो गई थी। इस मामले में उनकी पत्नी के परिजनों ने धनसिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में धन सिंह एक साल तक जेल में भी रहा था और हाल ही में वो बाहर आया है। उसके खिलाफ पचपदरा और देचू में भी मामले दर्ज हैं। धन सिंह पर हमले की जानकारी मिलने के बाद परिजन उस पास के मथुरादास माथुर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से उसे जोधपुर एम्स रेफर कर दिया गया। एम्स के पीआरओ डॉ जीवन राम विश्नोई ने कहा कि डॉक्टर्स की टीम ने धन सिंह के हाथों की सर्जरी कर हाथ को जोड़ दिया है लेकिन उन्हें 72 घंटे के लिये ऑबजरनेशन में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि धनसिंह के हाथ में ब्लड का फ्लो होने पर सर्जरी को सफल माना जाएगा। मरीज के डिस्चार्ज होने से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है।
फलोदी में पुराने विवाद के चलते 3 आरोपियों ने तलवार से युवक के हाथ काटे, 2 गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय