भोपाल।लोकसभा चुनाव की चार जून को मतगणना होगी। मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट की सात विधानसभा सीटों की मतगणना पुरानी जेल में होगी। इसके चलते सुबह 6 बजे से पुरानी जेल रोड जनता के लिए बंद रहेगी। पुलिस कंट्रोल रूम से एमपी नगर की तरफ जाने वाला रास्ता बंद रहेगा। मतगणना से जुड़े कर्मचारी, प्रत्याशी व मीडियाकर्मी को ही पास के आधार पर आने जाने की अनुमति रहेगी। इस दिन बैरिकेडिंग कोर्ट चौराहा से शुरू होगी। इसके बाद दो जगह पास दिखाने के बाद मतगणना स्थल यानी पुरानी जेल परिसर तक पहुंचा जा सकेगा।
ऐसी रहेगी वैकल्पिक यातायात व्यवस्था
- सीआई कॉलोनी, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा, होमगार्ड टर्निंग एवं कोर्ट चौराहे से पुरानी जेल की ओर आने वाले मार्ग पर दोपहिया, चार पहिया और लोक परिवहन, सभी अनुमति प्राप्त भारी वाहन का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। केवल मतगणना कार्य में लगे वाहन ही पुरानी जेल परिसर की ओर आवागमन कर सकेंगे।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मैंदा मिल के पास से सेंट्रल स्कूल 1, स्टेट आईटी की तरफ वाले रास्ते से न्यायालय एवं जेल की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- जहांगीराबाद से एमपी नगर की ओर आवागमन करने वाले वाहन शब्बन चौराहा, जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष फाटक ओवर ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस होकर आवागमन कर सकेंगे।
- ऑफिस के कर्मचारी अपने ऑफिस के कोर्ट चौराहा एवं निर्माण भवन की ओर से जा सकेंगे।
पार्किंग व्यवस्था
- मतगणना में लगे अधिकारी कर्मचारियों, पासधारी मीडिया कर्मियों के जेल परिसर में वाहन पार्क होंगे।
- पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा से मतगणना अभिकर्ता के वाहन होमगार्ड टर्निंग तक जा सकेंगे। इन वाहनों की पार्किंग लाल परेड ग्राउंड एवं एमएलए रेस्ट हाउस में होगी।
- डीबी मॉल तिराहा से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन कोर्ट तिराहा तक आ सकेंगे। इन वाहनों की पार्किंग वल्लभ भवन मार्ग के दोनों तरफ रिक्त स्थान पर होगी।
- मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों के वाहन जेल परिसर में आ सकेंगे। इन वाहनों की पार्किंग परिसर में निर्धारित स्थान पर हो सकेगी।
- जहांगीराबाद तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन पुलिस आईटीआई गेट तक आ सकेगे। जिनकी पार्किंग पुलिस आईटीआई मैदान में की जाएगी।
- ग्रीन मिडोस कॉलोनी की तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता के वाहन बैंक कार्यालय तक आ सकेंगे एवं रोड के दोनों तरफ रिक्त स्थानों पर वाहनों की पार्किंग हो सकेगी।
- ओव्ही वाहन का जेल परिसर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन सांची पार्लर के पास पार्क कर सकेंगे। इसके अलावा आम जनता के लिए आवश्यकता होने पर एमएलए रेस्ट हाउस रोड, लाल परेड ग्राउंड के आईटीआई ग्राउंड, एमवीएम ग्राउंड में पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था रहेगी।