जयपुर । जालूपुरा इलाके में जॉब दिलाने के बहाने होटल में बुलाकर एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला को होटल बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। गहने ऐंठने के बाद पीछा छोड़ने के लिए 2 लाख रुपए की डिमांड की। पीड़िता ने जालूपुरा थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच एसीपी (कोतवाली) अनूप सिंह कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, शास्त्री नगर निवासी 28 साल की महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़िता ने बताया कि साल 2024 में आबिद शेख नाम के व्यक्ति से मुलाकात हुई। वह जबरन उससे बात करने के लिए पीछे पड़ गया। उसे बहन बनाने की बात कहकर बातें करने लगा। बातचीत के दौरान उसने महिला को जॉब लगाने के बहाने सिंधीकैंप स्थित एक होटल में बुलाया। होटल में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने पीड़िता से रेप कर अश्लील वीडियो बना लिया। होश में आने पर विरोध किया तो मारपीट कर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। ब्लैकमेल कर पहने गहने उतरवा लिए। पीछा छोड़ने के लिए 2 लाख रुपए की डिमांड की। परेशान पीड़िता ने अपने पति को आपबीती सुनाई। जालूपुरा थाने में पति के साथ पहुंचकर युवती ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
जॉब दिलाने के बहाने महिला से किया रेप
आपके विचार
पाठको की राय