शाजापुर । शाजापुर में दुपाड़ा की रहने वाली जया पाटीदार आर्मी की तैयारी कर रही हैं, जिसमें उनको आंख में समस्या होने की वजह से चयन नहीं हो पाया है। लेकिन फिर भी मेधावी छात्रा दिव्या पाटीदार अपनी लगन और मेहनत से आर्मी चयन में लगी हुई है, जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने जन सहयोग से मेधावी छात्रा के आंख के ऑपरेशन के लिए 62,000 रुपये पुलिस परिवार की तरफ से जया पाटीदार को दिए हैं। बता दें कि जया के माता-पिता नहीं हैं। जया पाटीदार ने बताया कि आंख में समस्या होने से उसका सेलेक्शन आर्मी भर्ती में नहीं हो पाया। लेकिन फिर भी उन्होंने प्रयास करना नहीं छोड़ा। उनकी आंख में समस्या है। आंख का ऑपरेशन होना है। इसकी राशि उसके पास नहीं है। लेकिन लगन एवं जज्बा आर्मी में जाने का है। शनिवार को शाजापुर पुलिस अधीक्षक ने जो मुझे 62,000 रुपये आंख के ऑपरेशन के लिए दिए हैं। उसके लिए मैं आजीवन शाजापुर पुलिस परिवार की आभारी रहूंगी।
एसपी यशपाल सिंह का सराहनीय कार्य, आर्मी की तैयारी कर रही छात्रा को ऑपरेशन के लिए राशि दान की
आपके विचार
पाठको की राय