आज के समय में आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड भी बहुत जरूरी होता है। वैसे तो यह दोनों डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल आईडी प्रूफ के तौर पर किया जाता है। आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा पैन कार्ड जारा किया जाता है।
सरकारी कामों के साथ गैर-सरकारी कामों के लिए भी पैन कार्ड का इस्तेमाल होता है। बैंक अकाउंट ओपन करते वक्त भी हमें पैन कार्ड देना होता है। इसके अलावा बिना पैन कार्ड के हम इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं कर सकते हैं।
आज के समय में माइनर को भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ जाती है। इसका मतलब है कि अब माइनर के लिए भी पैन कार्ड बनाया जा सकता है।
माइनर पैन कार्ड के लिए क्या है नियम
आयकर विभाग के नियम के अनुसार माइनर खुद अपने पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं दे सकता है। माइनर पैन कार्ड के लिए केवल माता-पिता द्वारा ही आवेदन किया जा सकता है।
माइनर के लिए क्यों जरूरी है पैन कार्ड
- अगर कोई माइनर निवेश करता हैं तो उसके पास पैन कार्ड होना जरूरी है।
- माता-पिता के निवेश प्लान में माइनर नॉमिनी होता है तब भी माइनर पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
- माइनर के बैंक अकाउंट ओपन करते समय भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।
- नाबालिग अगर किसी जरिये से कमाई करता है तब भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
कैसे करें माइनर पैन कार्ड के लिए आवेदन
- NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब यहां आपको फॉर्म 49A भरना है। इस फॉर्म को भरने से पहले आपको दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ना होगा।
- इसके बाद आपको माइनर का आयु प्रमाण पत्र (age certificate), माता-पिता के सिग्नेचर और माता-पिता की फोटो अपलोड करनी होगी।
- अब पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको 107 रुपये की फीस भरनी होगी।
- आप जैसे ही फीस की पेमेंट करेंगे आपको रिसीट नंबर मिल जाएदा।
- रिसीट नंबर के जरिये आप आसानी से पैन कार्ड के स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पैन कार्ड आवेदन देने के 15 दिन के भीतर आपको रजिस्टर्ज ई-मेल पर कन्फर्मेशन आ जाएगा। वहीं वेरीफिकेशन प्रोसेस के पूरे हो जाने के बाद लगभग 15 दिन के भीतर आपके एड्रेस पर पैन कार्ड आ जाएगा।