मंदसौर। मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर झालावाड़ रोड स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गई। इसके चलते भवानीमंडी-कोटा के बीच रेल यातायात ठप हो गया। इससे कई एक्सप्रेस और पैसेंजर गाडियां विभिन्न स्टेशन पर खड़ी कर रखी हैं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कोटा तरफ जा रही मालगाड़ी के डिब्बे में झालावाड़ रोड स्टेशन पर आग लग गई। इससे भवानीमंडी से कोटा के बीच रेल यातायात ठप हो गया। कोटा की ओर जा रही मुंबई-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल को भवानीमंडी, स्वराज एक्सप्रेस मोड़क, हरिद्वार -बांद्रा धुआंखेड़ी, कोटा-चौमेहला डेमू दर्रा, कोटा-नागदा ट्रेन अलनिया स्टेशन पर खड़ी की गई है। मेल, एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के घंटों लेट होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। कोटा से रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू करने की कोशिश में लगे हैं। मालगाड़ी में आग लगने के कारणों के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।
झालावाड़ रोड स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में आग लगी, दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर ट्रेनें रुकीं
आपके विचार
पाठको की राय