आखिरी चरण में बिहार की आठ लोकसभ सीटों पर एक जून यानी शनिवार को मतदान हो रहा है। 2019 में इनमें से छह सीटों पर भाजपा और दो बार सहयोगी जेडीयू ने जीत दर्ज की थी। मगर इस बार समीकरण अलग हैं।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि "मैं लोगों से अपील करूंगा कि घर से निकलें और जो लोग संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं, जिनकी वजह से महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी है, उन्हें वोट का चोट देने का काम करें... पीएम मोदी का कोई ध्यान नहीं उनका फोटोशूट चल रहा है। फोटोशूट खत्म हो जाएगा, उसके बाद वे वापस आ जाएंगे। तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार चौंकाने वाले नतीजे दे रहा है और हम 300 पार हो रहे हैं।
एग्जिट पोल पर क्या कहा?
तेजस्वी यादव ने कहा कि ''किस तरह का एग्जिट पोल और किसके एग्जिट पोल पर हमें यकीन करना चाहिए? बहुत सारे एग्जिट पोल हैं। हमें 4 जून का इंतजार करना चाहिए। हमने जो देखा है, उससे हमें भारत के लोगों पर भरोसा है कि 4 जून को इंडी गठबंधन सरकार बनने जा रही है और एनडीए जल्द ही सत्ता से बाहर होने वाली है।"