जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पिता और भाई की हत्या की। अब खबर आ रही है कि लड़की के ब्वॉयफ्रेंड ने पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया। इस घटना के मास्टर माइंड यानि लड़की के आरोपी मित्र का नाम मुकुल सिंह बताया जा रहा है।बता दें कि कल रात पौने बारह बजे मुकुल सिविल लाइन थाने पहुंचा और उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं इससे एक दिन पहले ही लड़की को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा था, तब लड़का मौका देख पुलिस की नजरों से फरार हो गया था।
वहीं अब आरोपी कल खुद सिर पर कपड़ा बांधकर पुलिस थाने पहुंचा। उसने पुलिस थाने पहुंचकर बताया, मैं ही मुकुल हूं, ये बात सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई।आरोपी ने बताया कि उसी ने 15 मार्च को लड़की के पिता और भाई की हत्या की थी। दोनों मार्च से फरार चल रहे थे । वहीं नाबालिग लड़की से भी जब पूछताछ की गई तो उसने हत्या में शामिल होने की बात पुलिस के सामने स्वीकार ली।बताया कि डबल मर्डर के आरोपी मुकुल सिंह और नाबालिग लड़की के हरिद्वार में होने की सूचना पर लोकल पुलिस की तरफ से जांच की गयी। जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने नाबालिग किशोरी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए इसकी जानकारी दी है।