राजस्थान में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बड़ी बैठक लेने जा रहे हैं। इसमें हीट वेव के इंतजामों व बिजली, पानी और चिकित्सा को लेकर प्रभारी सचिवों से फीडबैक लिया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित सभी विभागों के प्रमुख सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव भी शामिल होंगे।
बैठक सचिवालय में सुबह 11 बजे होगी, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रभारी सचिवों से रिपोर्ट लेंगे। हाल में सरकार ने सभी प्रभारी सचिवों को जिलों में जाकर फीडबैक रिपोर्ट तैयार करने लिए कहा था। गौरतलब है कि गुरुवार को हाईकोर्ट ने हीट वेव पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार को इस संबंध में इंतजाम करने के निर्देश दिए और साथ ही हीट वेव से मारे गए लोगों को मुआवजा देने के लिए भी कहा है।
प्रदेश में हीट वेव से अब तक कई मौतें हो चुकी हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों में अब तक सिर्फ 5 मौतें ही हीट वेव से होना बताया गया है, जो कि विचारणीय है।