सिडनी । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी कोच डेविड सेकर ने गेंद से छेड़खनी मामले पर कहा किय यह एक बड़ी गलती थी जिसे समय रहते रोका जा सकता था। इससे पहले कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने खुलासा किया था कि वह गेंद से छेड़खनी मामले के लिए जिम्मेदार थे और उन्होंने यह सब गेंदबाजों के फायदे के लिए किया था। साथ ही कहा कि गेंदबाजों को भी इसके बारे में पता था।
गौरतलब है कि गेंद से छेड़खानी मामला दक्षिन अफ्रीका सीरीज के दौरान सामने आया था और इसी कारण उस समय कप्तान रहे स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वॉर्नर और गेंद से छेड़छाड़ करने वाले बैनक्रॉफ्ट पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। हाल ही में सेकर ने बातचीत के दौरान कहा, निश्चित तौर पर उस समय कई चीजें गलत हुई थी। इसके लिए लगातार सवाल उठे थे।उन्होंने कहा इसके लिए बहुत से लोगों को दोष दिया जा सकता है जिसमें उन्होंने अपना नाम भी लिया। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी कोच ने कहा, इसे रोका जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो कि दुर्भाग्यपूर्ण था। यह घटना हमेशा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से जुड़ी रहेगी और इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता है। सेकर ने कहा, आप मुझ पर उंगली उठा सकते हो, आप तत्कालीन कोच डेरेन लेहमन पर उंगली उठा सकते हैं। आप अन्य लोगों पर उंगली उठा सकते हो। निश्चित तौर पर आप ऐसा कर सकते हो। सेकर ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि इससे कभी पीछा नहीं छूटेगा। हम सभी जानते हैं कि हमने बहुत बड़ी गलती की है।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी कोच बोले , रोकी जा सकती थी गेंद से छेड़खानी
आपके विचार
पाठको की राय