राजस्थान में भीषण गर्मी से आज राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है, जिससे तापमान में 1-3 डिग्री गिरावट आ सकती है।
आज से राजस्थान में 2 जून तक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज आंधी जिसमें हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इसी के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की भी संभावना है।
इसके बाद एक जून से पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
राजधानी जयपुर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री तक कमी आ सकती है। इसके साथ ही अगले पांच दिनों तक यहां तापमान में लगातार गिरावट का दौर रहेगा, जिससे दिन और रात के तापमान में राहत मिलेगी।