नई दिल्ली। 28 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज पंचायत का सीजन 3 (Panchayat 3) रिलीज किया गया है। हर तरफ जितेंद्र कुमार स्टारर इस सीरीज के नए सीजन की चर्चा खूब हो रही है। नई कहानी और कुछ नए किरदार के दम पर पंचायत 3 इस वक्त फैंस के फेवरेट बनी हुई है। इसके साथ ही तीसरे सीजन में आपको एक से बढ़कर एक डायलॉग देखने को मिलेगें। खासतौर पर पंचायत के प्रहलाद पांडे यानी फैसल मलिक (Faisal Malik) ने जो संवाद बोले हैं, वो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। आइए एक नजर पंचायत 3 (Panchayat 3 Dialogues) के कुछ पॉपुलर डायलॉग्स पर डालते हैं।
नई और रोचक है पंचायत 3 की कहानी
इन संवादों के अलावा पंचायत वेब सीरीज के तीसरे सीजन की कहानी काफी नई और रोचक है। गांव देहात में चुनावी समीकरण को लेकर किस तरह से राजनीति होती है, वह आपको इसमें आसानी से देखने को मिल जाएगा।