राजस्थान के जैसलमेर जिले में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की पिटाई करने और उसकी नाक काटने के आरोप में बुधवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित अबान खान का जोधपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि आरोपियों ने सोमवार को सांकड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सनावदा गांव के पास अबान खान को रोका और पुरानी दुश्मनी को लेकर उसकी पिटाई कर दी और उन्होंने धारदार हथियार से उसकी नाक भी काट दी।
मंगलवार को अबान खान का बयान दर्ज किया गया। एसपी ने कहा कि उनके बयान के आधार पर आरोपियों - हयात खान, हातिज खान, इनायत खान, दिलबर खान और पठान खान को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।