झांसी । उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल है। बच्चे हों या बूढ़े सभी लोग गर्मी से परेशान हैं। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में लू का अलर्ट है।
प्रदेश के अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है। झांसी में सबसे ज्यादा 48.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। राजधानी लखनऊ, वाराणसी, आगरा, हमीरपुर और अयोध्या समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर है। यूपी के मौसम वैज्ञानिक मो दानिश ने बताया कि प्रदेश में ताप लहर और लू की स्थिति बनी हुई है। प्रयागराज, आगरा और बुंदेलखंड रीजन में भी यह स्थिति है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य स्थानों पर ऊष्म रात्रि की स्थिति है। अगले 2 दिनों तक पश्चिमी यूपी यानी आगरा में ऊष्म लहर की स्थिति ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। मो दानिश ने बताया कि पूर्वी यूपी में अगले 2 दिनों तक बांदा, चित्रकूट और प्रयागराज में ताप लहर ऐसे ही बना रहेगा। फिर उसके दो-तीन दिन बाद कुछ राहत मिल सकती है। मोहम्मद दानिश ने बताया कि तराई बेल्ट में आज से ही हल्की राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। यूपी के सेंट्रल पोर्शन और सेंट्रल से नीचे के मध्य प्रदेश से सटे जिलों में जैसे आगरा, प्रयागराज रीजन में अगले दो-तीन दिनों में ऐसे ही मौसम बना रहेगा। उसके बाद थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई को मौसम शुष्क रह सकता है। इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर ऊष्ण से तीव्र ऊष्ण लहर यानी भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी में भी भीषण लू का अलर्ट है। इसके साथ ही ऊष्ण रात्रि का भी अलर्ट जारी हुआ है।
यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी, लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल
आपके विचार
पाठको की राय