महाराष्ट्र के सांगली में मंगलवार की आधी रात एक कार हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। तासगांव-मनेराजुरी मार्ग पर चिंचणी गांव के पास आधी रात को एक ऑल्टो कार ताकारी नहर में गिर गई। हादसे में एक परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक लड़की की हालत गंभीर है। गर्मी की वजह से नदी सूखी हुई थी। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह कुचला जा चुका था।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को तासगांव के पास एक सूखी नहर में जिस कार से वे यात्रा कर रहे थे, उसके गिर जाने से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।तासगांव पुलिस स्टेशन के ऑन-ड्यूटी अधिकारी शिवाजी मांडले के अनुसार यह दुर्घटना तासगांव-मनेराजुरी रोड पर देर रात करीब 1.30 बजे घटी जब तेज रफ्तार ऑल्टो कार अंधेरे में तसारी नहर में गिर गई। गर्मी का मौसम खत्म होने के कारण नहर सूखी थी, इसलिए कार पूरी ताकत से नहर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
सांगली में आधी रात घटी दर्दनाक घटना में एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय