राजस्थान बोर्ड से सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित हुए 9 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए आज निर्णायक दिन। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (BSER / RBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 10 के पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आज यानी 29 मई 2024 को की जाएगी। बोर्ड द्वारा साझा की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक RBSE 10वीं के परीक्षाफल (Rajasthan Board RBSE 10th Results 2024) आज शाम 5 बजे घोषित करेगा। औपचारिक ऐलान के बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, rajresults.nic.in पर एक्टिव होने वाले Link से देख सकेंगे।
इन स्टेप में देखें परिणाम
राजस्थान बोर्ड सेकेंडरी की परीक्षाओं में सम्मिलित हुआ लाखों छात्र-छात्राओं को अपना परिणाम देखने के लिए रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही एक्टिव दसवी परीक्षाफल लिंक (RBSE 10th Results 2024 Link) पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम और विषयवार प्राप्तांक (Mark Sheet) स्क्रीन पर देख सकेंगे। वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स अपने नतीजे एजुकेशन पोर्टल पर देख सकेंगे।
मार्कशीट डिजीलॉकर से करें डाउनलोड
दूसरी तरफ, राजस्थान बोर्ड सेकेंडरी रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद परीक्षार्थी अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजीटल कॉपी को भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल, digilocker.gov.in या इसके मोबाइल एप्लीकेशन में लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपने आधार नंबर व मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने सेकेंडरी (कक्षा 10) के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक किया था। इस बार की परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फॉर्म भरे थे।