सूरत | सूरत के सिंगणपोर में एक युवती ने अधेड के खिलाफ छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज करवाई है| युवती का आरोप है कि अधेड उसका पीछा करता और उसे अश्लील इशारे करता था| इतना ही नहीं उसकी माता समेत सोसायटी की महिलाओं को भी अधेड़ गंदी नजरों से देखता और अश्लील इशारे करता था| सिंगणपोर पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू की है| जानकारी के मुताबिक सूरत के सिंगणपोर गांव की ओमकार सोसायटी में रहनेवाले छना लाखाभाई परमार नामक अधेड के खिलाफ उसी की सोसायटी की महिलाओं को गंदी नजर से देखने का मामला पुलिस थाने में दर्ज हुआ है| छना परमार के पड़ौस में रहनेवाली एक युवती बीते दिन सूरत के अडाजण स्थित क्लासेस में जाने के लिए मोपेड पर घर से निकली थी| युवती को निकलते देख छना परमार ने उसका पीछा किया और गंदे इशारे कर उसने रुकने कहा| यह पहली बार नहीं था जब छना परमार ने युवती को गंदे इशारे किए हों, पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुका है| छना परमार की हरकतों से तंग आकर आखिरकार युवती ने सिंगणपोर पुलिस थाने में उसके खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवा दी| इतना ही युवती ने आरोप लगाया कि उसकी माता समेत सोसायटी की महिलाओं को अकेल देख उन्हें गंदे इशारे कर परेशान करता था| पीड़िता ने कहा कि वह जब किसी काम से घर से बाहर जाती या फिर अपने घर की छत पर जाती तब आरोपी उसका पीछा करता और गंदे इशारे करता था| युवती की शिकायत के आधार पर सिंगणपोर पुलिस ने छना परमार के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है|
युवती ने अधेड के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की, पीड़िता की माता को भी गंदी नजर से देखता था
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय