सूरत | राजकोट के गेमिंग जोन अग्निकांड के बाद राज्य में महानगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया है और फायर सेफ्टी व एनओसी को नजर अंदाज करने वाली इकाइयों के खिलाफ सीलिंग अभियान शुरू कर दिया है| सूरत में खासकर रिंग रोड स्थित अनेक टेक्सटाइल मार्केटों में फायर सेफ्टी के अभाव को देखते हुए फायर विभाग ने बड़े पैमाने पर सीलिंग कार्यवाही शुरू कर दी| सूरत के उधना और रांदेर जोन में भी फायर विभाग की कार्यवाही जारी है| पांच साल पहले सूरत में हुए तक्षशिला अग्निकांड के बाद फायर विभाग ने शहर में फायर सेफ्टी को लेकर विशेष अभियान चलाया था| इसके अंतर्गत टेक्सटाइल मार्केट से लेकर अस्पताल और कोचिंग क्लासिस समेत इकाइयों पर कड़ी कार्यवाही की थी| हांलाकि समय बीतता गया और फायर विभाग का विशेष अभियान महज एक औपचारिकता बनकर रह गया| लेकिन शनिवार को राजकोट में हुए भीषण अग्निकांड में बच्चों समेत 30 लोगों की मौत के बाद फिर एक बार राज्य में खासकर महानगर पालिकाओं में फायर विभाग हरकत में आ गया है और फिर एक बार फायर सेफ्टी और एनओसी को नजरअंदाज करने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है| सूरत फायर विभाग ने जहां प्रति दिन हजारों लोगों का आवागमन होता है ऐसे टेक्सटाइल मार्केटों में फायर सेफ्टी को लेकर कार्यवाही तेज कर दी है| सूरत के लिंबायत जोन स्थित ऋतुराज मार्केट, मिलेनियम मार्केट के सामने स्थित 20 दुकानों समेत साकार मार्केट, जेजे मार्केट के सामने साडी के 8 गोदामों और रिंग रोड स्थित टेस्ट ऑफ भगवती होटल को सील कर दिया है| फायर सेफ्टी का अभाव होने पर इन सभी जगहों पर सीलिंग कार्यवाही की जाएगी| इसके अलावा सेन्ट्रल जोन सलाबतपुरा स्थित एशियन टेक्सटाइल मार्केट के बेजमेंट और ग्राउंड फ्लोर समेत पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है| दिल्ली के स्थित डायमंड प्लाजा होटल को भी सील किया गया है| शहर के उधना जोन स्थित अनुपम एमिनिटी सेंटर, आसोपालव होस्पिटल, आस्था डेन्टल क्लीनिक समेत तीन कोचिंग क्लासेस, विशाल कंप्यूटर एज्यूकेशन, सिंगिंग एन्ड एक्टिंग क्लास, स्वीट क्लास, दो जिम और तुलसी रेस्टोरंट के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है| इसके अलावा रांदेर जोन में राज क्रोइन कॉम्प्लेक्स की 13 दुकानों को भी सील कर दिया गया है|
राजकोट अग्निकांड के बाद सूरत फायर विभाग हरकत में, फायर सेफ्टी को लेकर शुरू की कार्यवाही
आपके विचार
पाठको की राय