बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण जी ने 10वीं क्लास मे बच्चे कम नम्बर से निराश होकर कुछ गलत कदम ना उठाए इसलिए शरण सर ने अपनी 10ह्लद्ध क्लास की मार्कशीट सोशल मीडिया मे शेयर किया.. इसी कांसेप्ट पर बच्चों मे जागरूकता फैलाने के लिए आर्यन फिल्म की टीम ने एग्जाम प्रेशर नाम से एक अवेयरनेस फिल्म अवनीश शरण सर के मार्गदर्शन (कांसेप्ट बाई अवनीश शरण सर कलेक्टर) मे बनाई है जिसका वीडियो और पोस्टर लॉन्चिंग बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण सर ने किया। फिल्म के राइटर और डायरेक्ट रामा नन्द तिवारी बताते है कि फिल्म बच्चों के रिजल्ट के प्रेसर को कम करने के लिए उपयोगी है साथ ही अभी से निरंतर प्रयास से बड़े से बड़े लक्ष्य को पाया जा सकता है ये दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म का विषय किस तरह अवनीश शरण क्लास10वी मे कम नम्बर के बाद भी निराश नही हुए और स्टेट लेवेल 23 एग्जाम फेल करने के बाद भी निरंतर प्रयास कर ह्वश्चह्यष् जैसे एग्जाम को क्रेक कर कैसे आज कलेक्टर बन कर, असफलता ही सफलता की कुंजी है कथन को सत्य साबित कर दिया। फिल्म मे शैक्षिक गुणवत्ता के लिए प्रो. एडीन वाजपई (वि सी अटल यूनिवर्सिटी बिलासपुर), यूनिवर्सिटी स्टाफ एवं स्टूडेंट का विशेष सहयोग आर्यन फिल्म के टीम को प्राप्त हुआ। फिल्म मे मुख्य अभिनेत्री की भूमिका बै. ठा. छे. कृषि महाविद्यालय की छात्रा पुष्पांजली राजपूत ने निभाया है। फिल्म का डायरेक्शन एवं राइटिंग का वर्क रामा नन्द तिवारी ने (आर्यन ) एवं अस्सिस्टेंट डायरेक्ट का वर्क पूजा वर्मा ने किया है। फिल्म की कास्ट डॉ सतीश साव, विकास वर्मा, भुवन वर्मा, नीलेश, गंगा, अटल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट और स्टाफ, सिविल लाइन पुलिस स्टाफ और आर्यन फिल्म की टीम के सदस्य है। फिल्म मे मेकअप संगीता सरकार द्वारा, डी ओ पी हेमू साहू और पप्पू ठाकुर है। पोस्टप्रोडक्शन ज्योति फिल्म (मनहरण सिंह) का है। बाइकग्राउंड सॉउन्ड से प्रतिक शर्मा ने किया है। उमा शंकर पाण्डेय एसआई ट्रैफिक का विशेष सहयोग राइटिंग और आवाज से रहा है।
कलेक्टर ने एग्जाम प्रेशर ए अवेयरनेस फिल्म का वीडियो और पोस्टर लॉन्च की
आपके विचार
पाठको की राय