करौली । राजस्थान में लगातार इनामी बदमाशों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। करौली जिले के नई मंडी थाने की पुलिस ने 10-10 हजार रुपये के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्ही बदमाशों ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की थी जिसकी वजह से युवती ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही ये बदमाश फरार चल रहे थे।
इस मामले में नई मंडी थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया की करौली एसपी ब्रजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की 10-10 हजार रुपये के इनामी बदमाश विक्रम सिंह और सोनू जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम घठित कर इनामी बदमाशों को जयपुर के मानसरोवर से पकड़ लिया गया। गौरतलब है कि 14 मई को नई मंडी थाना क्षेत्र की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी पर ड्यूटी कर रही थी। तभी गांव का एक युवक अपने दोस्तों के साथ वहां आया और युवती को पकड़ लिया। युवती से युवक जबरन संबंध बनाने की कहने लगा। युवक ने युवती साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती द्वारा विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ दिए। युवती की चीखपुकार सुनकर वहां पर लोग भी इकट्ठा हो गए। इस दौरान बदमाशों ने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से युवती के शरीर पर चोट के निशान बन गए। एक युवक युवती का मोबाइल भी छुड़ाकर ले गया। इससे आहत होकर युवती ने घर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद परिजनों ने गांव के युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया था।
राजस्थान में 10-10 हजार रुपये के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय