
चोरी कबूल ली तो बर्फ पर खडाकर पीटा, मुंह में मिर्ची डाल दी
इन्दौर के कुमेडी के आॅक्सीजन प्लांट में काम करने वाले 5 कर्मचारियों ने प्लांट के मालिक, उसकी बेटी, मैनेजर बाणगंगा थाने के दो पुलिस कर्मचारी और 15 लोगों के खिलाफ रात भर कमरा बंद कर उन्हें पीटने, बर्फ पर खडाकर मुंह में मिर्ची डालने के आरोप लगाये है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। दो पीडितों ने बताया कि वे दोनों बीआरजे कार्पाेरेशन प्लांट में काम करते है, जब से आॅक्सीजन रिफिल की जान लगी, तभी से चोरी शुरू हो गई थी। उन दोनों ने 12 सिलेंडर अपने परिचितों को दिये थे। हमने चोरी मान ली, पर इस बात का पता चलने पर 12 मई को उन्हें रात भर बंधक बनाकर पीटा गया। इस मामले में आयोग ने पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर से प्रकरण में जो केस दर्ज किया है, उसकी उच्चाधिकारी से जांच करवाकर तथ्यात्मक प्रतिवेदन अगले सात दिवस में मांगा है।