जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में एक मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सोमवार की रात घटना के बाद मोटरसाइकिल का पेट्रोल टैंक ब्लास्ट हो गया और दोनों वाहनों में आग लग गयी।मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुनील, राहुल और दीपक के रूप में हुई, जबकि चार पहिया वाहन में यात्रा कर रहे छह यात्रियों में से दो झुलस गए।