पाकबड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस गोकशी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दो आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है, जबकि एक आरोपी भागने में सफल हो गया।पाकबड़ा थाने के प्रभारी सतेंद्र सिंह, नगर पंचायत पाकबड़ा चौकी इंचार्ज कुलदीप तोमर और ग्रोथ सेंटर चौकी इंचार्ज प्रमोद सोनी टीम के साथ डींगरपुर-पाकबड़ा रोड पर चेकिंग कर रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे बाइक पर तीन युवक आते दिखाई दिए।पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने का प्रयास करने लगे। इस दौरान आरोपियों की बाइक फिसल गई। बाइक को छोड़कर तीनों लालपुर गंगवारी गांव की तरफ भागने लगे। इस बारे में सूचना मिलने पर एसओजी टीम भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी लेकिन पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। पूछताछ में घायलों अपने नाम जुनैद और आमिर बताए हैं।दोनों पायंती कला थाना डिडौली (अमरोहा) के रहने वाले हैं। दोनों ने बताया कि भागने वाला उनका साथी शौकीन है। वह संभल जिले के असमोली क्षेत्र के मंसूरपुर गांव निवासी है। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि गोली लगने घायल जुनैद और आमिर गोकशी के आरोपी हैं।
पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ मे दो आरोपी जख्मी
आपके विचार
पाठको की राय