श्रीलंकाई सुरक्षाबलों ने 46 साल के शख्स पर गंभीर संदेह जताया है। इस व्यक्ति को भारत में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार चार श्रीलंकाई लोगों का हैंडलर माना जा रहा है। चार लोगों को पिछले सप्ताह भारत के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। चारों व्यक्ति 19 मई को कोलंबो से चेन्नई जाने वाली इंडिगो के विमान में सवार हुए थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका पुलिस ने बताया है कि इस वांछित संदिग्ध और हैंडलर की पहचान डेमाटागोडा निवासी ओसमंड गेरार्ड के रूप में हुई है। जासूसों को संदेह है कि वह अपना वेश बदलकर चकमा दे रहा है। पुलिस ने विश्वसनीय जानकारी देने पर 2 मिलियन रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा भी की है।
ईरान के यूरेनियम भंडार पर UN की रिपोर्ट
इंटरनेशनल मीडिया की एक खबर के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट में ईरान से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान ने अपने समृद्ध यूरेनियम भंडार को लगभग हथियार-श्रेणी के स्तर तक बढ़ा दिया है। इस रिपोर्ट पर ईरान या किसी अन्य देश की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि हाल ही में हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का निधन हुआ है। ऐसे में नेतृत्व परिवर्तन के काल में देश राजनीतिक रूप से कथित अस्थिरता का सामना भी कर रहा है।
तीन करोड़ से अधिक लागत से बने गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन, भारत ने की मदद
नेपाल में भारत की सहायता से निर्मित किए गए उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में निर्मित मंगला देवी सिंह मेमोरियल गर्ल्स हॉस्टल भवन का सोमवार को उद्घाटन किया गया। इसे 3 करोड़ 23 लाख 60 हजार नेपाली रुपये की अनुदान सहायता ने निर्मित किया गया है।भारतीय दूतावास ने कहा, यह एक चार मंजिला इमारत है, इसमें 39 कमरे, रसोई, डाइनिंग हॉल, स्टोर रूम, लाइब्रेरी, बहुउद्देशीय हॉल सहित अन्य बुनियादी ढांचे शामिल हैं। यह काठमांडो के दिल्लीबाजार में पद्मकन्या माध्यमिक विद्यालय में स्थित है। इस दौरान जिला समन्वय समिति, काठमांडो के प्रमुख संतोष बुडाथोकी व अन्य मौजूद रहे।