बीते दिन रविवार को इंदौर से सात लोग देव दर्शन करने उज्जैन आए थे। कालभैरव के दर्शन करने के बाद रात में सभी लोग नृसिंहघाट पर पहुंचे और यहां शिप्रा नदी में नहाने लगे। इस दौरान उनमें शामिल एक व्यक्ति डूब गया, जिस पर लोगों की भीड़ लग गई और एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू कर दी। सोमवार सुबह तक डूबे व्यक्ति की तलाश कर व्यक्ति का शव नहीं मिल पाया था।

महाकाल थाने के आरक्षक मोहन परमार ने बताया कि इंदौर के सुंदर नगर में रहने वाला शुभम पिता प्रेमकुमार कुशवाह उम्र 28 साल मिस्त्री का काम करता था। कल वह अपने भाई रवि और अन्य छह लोगों के साथ देव दर्शन के लिए कार से उज्जैन आया था। कल दिन भर सभी जगह दर्शन करने के बाद रात में वे कालभैरव पहुंचे और वहां से सीधे नृसिंहघाट आए।

यहां पर सभी लोग शिप्रा नदी में नहाने लगे। नहाने के दौरान शुभम गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबते देख साथियों ने बचाने के लिए आवाज लगाई, जिस पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम आ गई थी। पुलिस ने मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया और मृतक के शव की खोजबीन शुरू कर दी। रातभर तलाश चलती रही और सुबह भी खोजबीन चल रही थी। लेकिन मृतक के शव का पता नहीं चल पाया था।