उधवा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा धर्म व जाति के आधार पर राजनीति नहीं करती है। कुछ लोग आरक्षण समाप्त करने की अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार आरक्षण समाप्त करने वाले नहीं हैं, लेकिन यदि धर्म के आधार पर आरक्षण दिया गया है तो उसे समाप्त कर देंगे।
राजमहल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि झारखंड भगवान बिरसा मुंडा की धरती है। भाजपा हमेशा आदिवासियों के हितों की रक्षा करता रहा है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार से 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती पर आदिवासी गौरव दिवस मनाया जा रहा है। नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन रहे हैं। इसलिए, राजमहल से ताला मरांडी को सांसद बनाकर भेजें ताकि सरकार में यहां से भी प्रतिनिधित्व हो।
देवघर एयरपोर्ट से मोबाइल पर किया सभा को संबोधित
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा सोमवार को साहिबगंज के उधवा में होनी थी। चक्रवाती तूफान रेमल के कारण उनका हेलिकाप्टर सोमवार को यहां नहीं उतर पाया। फिर वह वह अपराह्न सवा तीन बजे वायुसेना के हेलिकाप्टर से श्रीधर पहुंचे, लेकिन पायलटों ने तीन चार चक्कर लगाने के बाद मौसम को अनुकूल नहीं पाया।
इसके बाद रक्षा मंत्री लेकर देवघर लौट गए। बाद में उन्होंने देवघर एयरपोर्ट से मोबाइल पर जनसभा को संबोधित किया। कहा कि मुझे बहुत पीड़ा है कि मैं सभास्थल तक नहीं पहुंच सका। खराब मौसम के बावजूद मैं यहां आया, लेकिन पायलट हिम्मत नहीं जुटा पाए। इसकी भरपाई ताला मरांडी के चुनाव जीत जाने के बाद जरूर करूंगा।