नई दिल्ली। आईपीएल के हर सीजन में कई नए रिकॉर्ड बनते हुए नजर आते है। आईपीएल के 17वें सीजन में तो ऐसे कई रिकॉर्ड्स बने, जिन्होंने इतिहास ही पलटकर रख दिया। इस सीजन सबसे बड़े टीम स्कोर का रिकॉर्ड टूटा और दूसरा सबसे बड़ा टीम टोटल बना।
वहीं, सबसे ज्यादा सिक्स (1260) का भी 17वें सीजन में एक नया रिकॉर्ड बना। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा सिक्स जड़े। उन्हें आईपीएल 2024 के फाइनल के बाद हुई अवॉर्ड्स सेरेमनी में कैच ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला। उन्हें इसके साथ ही 10 लाख रुपये की इनाम राशि भी मिली।
IPL 2024 में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले टॉप 5 बैटर्स
1. अभिषेक शर्मा- (42 सिक्स)
लिस्ट में पहले नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बैटर अभिषेक शर्मा का नाम है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया। अभिषेक शर्मा ने 16 मैच खेलते हुए कुल 484 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल 42 सिक्स जड़े।
2.हेनरिक क्लासेन- (38 सिक्स)
लिस्ट में दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन का नाम है, जिन्होंने 16 मैच खेलते हुए आईपीएल 2024 में कुल 479 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 38 सिक्स जड़े।
3. विराट कोहली- (38 सिक्स)
लिस्ट में तीसरे नंबर पर आरसीबी के स्टार बैटर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 15 मैच में कुल 741 रन बनाए। इस दौरान कोहली ने 38 सिक्स जड़े।
4. निकोलस पूरन- (36 सिक्स)
लिस्ट में चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन का नाम है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैच खेलते हुए कुल 499 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 36 सिक्स जड़े।
5. रजत पाटीदार- (33 सिक्स)
पांचवें नंबर पर रजत पाटीदार का नाम है, जिन्होंने आईपीएल 2024 में कुल 15 मैच खेलते हुए 36 सिक्स जड़े।