किसानों को अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है। ये किस्त किसानों के खाते में जून या जुलाई में आ सकती है। केंद्र सरकार की ओर पीएम किसान योजना के तहत हर चार माह में किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए डाले जाते हैं।
योजना को लेकर लोगों के मन में कई प्रकार के सवाल है। एक सवाल ये भी है कि एक परिवार में पति और पत्नी दोनों क्या एक साथ इस योजना का लाभ ले सकते हैं? आज हम आपको इस संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि केन्द्र सरकार की इस योजना के नियमों के तहत एक परिवार में किसान पति-पत्नी दोनों एक साथ इस योजना का फायदा नहीं ले सकते हैं। जिस व्यक्ति के नाम पर जमीन है। केवल उसे ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके अलावा कोई भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।