मध्य प्रदेश के आगर मालवा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि जेल में भी आरोपी सुरक्षित नहीं है। आगर मालवा की जेल के एक बंदी ने जेल प्रहरी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। बंदी ने संबंधित शिकायती आवेदन न्यायालय में पेश किया है। न्यायालय के प्रतिवेदन पर जेल प्रहरी के खिलाफ आगर कोतवाली थाने में यौन शोषण की धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ है। एक बंदी ने जेल प्रहरी पर आरोप लगाया है कि उसने यौन शोषण किया है। बंदी ने एक शिकायती आवेदन न्यायालय में दिया था। न्यायालय के प्रतिवेदन पर आगर कोतवाली थाने में जेल प्रहरी पर मामला दर्ज किया गया है। बंदी ने बताया कि करीब चार माह से जेल प्रहरी उसका यौन शौषण कर रहा था। न्यायालय के प्रतिवेदन पर आगर कोतवाली थाने में जेल प्रहरी रूप सिंह जादव पर अपराध क्रमांक 203 में धारा 377, 294, 506 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
अब तो जेल भी सुरक्षित नहीं, चार महीने से यौन शोषण कर रहा था जेल प्रहरी
आपके विचार
पाठको की राय