जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के बहुत करीब थीं। साल 2018 में श्रीदेवी का निधन हो गया था। मां के जाने के बाद जाह्नवी उनके नक्शे कदम पर चल रही हैं। अभिनय के साथ-साथ वह मां की तरह धार्मिक परंपराओं से भी जुड़ी हैं।जाह्नवी कपूर अक्सर उन मंदिरों के दर्शन करती दिखाई देती हैं, जहां कभी उनकी मां जाया करती थीं। ऐसी ही एक जगह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।दरअसल, जाह्नवी कपूर हाल ही में चेन्नई स्थित मुप्पाथम्मन मंदिर गई हैं। वह अपनी मौसी के साथ मंदिर के दर्शन करने गईं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें भी शेयर की हैं। फोटोज में वह और उनकी मौसी मंदिर के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा, "पहली बार मुप्पाथम्मन मंदिर गई। चेन्नई में घूमने के लिए मां की यह सबसे पसंदीदा जगह है।"तस्वीरों में जाह्नवी कपूर ट्रेडिशनल आउटफिट में खूबसूरत लग रही हैं। फ्लोरल लहंगा-चोली पहना है और पर्पल चूड़ी, नेकलेस और खुले बालों से अपने लुक को स्टाइल किया है। वहीं, उनकी मौसी पिंक सूट में दिखाई दे रही हैं। वरुण धवन ने 'बवाल' को-एक्ट्रेस की मौसी को उनकी बहन बताया है। उन्होंने कमेंट में लिखा, "मौसी जो आपकी बहन है।"
मां श्रीदेवी की फेवरेट जगह पहली बार गईं जाह्नवी कपूर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय