देश में बड़ी संख्या में लोग बुढ़ापे में बेहतर जिंदगी के लिए एफडी करवाना पसंद करते हैं। एफडी में किए गए निवेश से उन्हें भविष्य में आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। क्या आज जानते हैं कि एफडी पर जरूरत पडऩे पर लोन भी हासिल किया जा सकता है? नहीं तो आज हम आपको इस संबंध में जानकारी देने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि एफडी की वैल्यू का 90 फीसदी तक आप लोन हासिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आपकी एफडी की कीमत एक लाख रुपए है, तो आप 90,000 रुपए तक का लोन हासिल कर सकते हैं।
इस लोन पर फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से 1 या 2 प्रतिशत अधिक होता है। इसके तहत अगर आपको एफडी पर 5 फीसदी ब्याज दर मिल रही है तो आपको लोन पर 6 से 7 प्रतिशत ब्याज दर चुकानी होगी। एफडी पर मिले लोन से आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।