‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में यह साल भारत के लिए शानदार रहा। जहां एक तरफ कई नए भारतीय सितारों ने इस साल कान महोत्सव में डेब्यू किया, वहीं दूसरी ओर दुनिया के सबसे बड़े महोत्सव में भारतीयों ने पुरस्कार भी जीते और देश का मान बढ़ाया। बता दें कि पायल कपाड़िया को उनके डेब्यू फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ के लिए ‘ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार’ मिला। 'ग्रैंड प्रिक्स पाल्मे डी' पुरस्कार फिल्म फेस्टिवल का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। कान में फिल्म के लिए 8 मिनट तक लोगों खड़े होकर तालियां बजाई। पायल की इस उपलब्धि के लिए कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी पायल को बधाई दी।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पायल कपाड़िया की फिल्म को ‘कान फिल्म फेस्टिवल’ में पुरस्कार प्राप्त करने पर उन्हें और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। प्रियंका ने पायल कपाड़िया और उनकी टीम की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘यह भारतीय सिनेमा के लिए गौरव का क्षण है, सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।’ उन्होंने फिल्म के अन्य सदस्यों को भी टैग किया।प्रियंका ने अपनी एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी पर अनसूया सेन गुप्ता को भी बधाई दी है। अनसूया सेन गुप्ता पहली भारतीय हैं जिन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘द शेमलेस’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है।पुरस्कार प्राप्त करने पर पायल कपाड़िया ने कान फेस्टिवल में अपनी जीत के अनुभवों को साझा करते हुए उसे अविश्वसनीय बताया। उन्होंने कहा, 'मैं खुद को पिंच कर रही थी, मैं इसके लिए आभारी हूं और खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं।' रिपोर्ट्स के मुताबिक पायल ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद भाषण में कान फिल्म फेस्टिवल को धन्यवाद दिया।