भोपाल ।  प्रदेश भर में कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा और अपराधों पर लगाम लगाने का कार्य करने वाली पुलिस के मुख्यलय पीएचक्यू में ही अब  महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। रविवार को अकेलेपन का फायदा उठाते हुए एक उप निरीक्षक ने महिला सफाईकर्मी का पीछे से हाथ पकड़ लिया और बदतमीजी करने लगा। महिला सफाईकर्मी द्वारा शोर मचाने पर जब अन्य लोग वहां पहुंचे, तक उप निरीक्षक ने महिला को छोड़ा। यह मामला प्रदेश भर के कानून-व्यवस्था और वीआईपी की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले इंटेलीजेंस विंग है। पुलिस मुख्यालय में सफाई का कार्य करने वाली ठेका कंपनी के सुपरवाइजर की शिकायत पर उप निरीक्षक को निलंबित कर नोटिस जारी किया गया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की जा रही है। वहीं महिला सफाईकर्मी ने एसआई के खिलाफ जहांगीराबाद थाने में लिखित शिकायत दी है, लेकिन थाना पुलिस अभी आवेदन मिलने से इंकार कर रही है। जानकारी के अनुसार पीयूष मणि तिवारी पुलिस मुख्यालय के इंटेलीजेंस विंग के स्टेट सिचुएशन सेंटर में पदस्थ हैं। यहां प्रदेशभर के कानून-व्यवस्था, खुफिया सूचना और इनपुट के साथ वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा से संबंधित मामलों की मानीटरिंग होती है। यह तीन शिफ्ट में कार्य  होता है। आरोप है कि रविवार सुबह एक महिला सफाईकर्मी स्टेट सिचुएशन कक्ष विंग में सफाई  करने पहुंची तो वहां कमरे में एसआई पीयूषमणि तिवारी अकेले थे। महिला सफाईकर्मी के कहने पर तिवारी बाहर नहीं निकले,तो वह सफाई करने लगी। इसी बीच एसआई तिवारी ने महिला का हाथ पीछे से पकड़ लिया, उसने छोड़ने को कहा तो बदतमीजी करने लगे। इसके बाद महिला ने शोर मचाया तो पुलिस मुख्यालय में पदस्थ कुछ और लोग वहां पहुंच गए, इसके बाद उप निरीक्षक ने महिला को छोड़ दिया।

निलंबित कर जांच शुरू कर दी है

इधर महिला ने सफाई करने वाली ठेका कंपनी के सुपरवाइजर से शिकायत की। सुपरवाइजर ने इंटेलीजेंस विंग के आईजी अंशुमान सिंह से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी उप निरीक्षक पीयूषमणि तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। आरोप महिला अपराध से जुड़ा होने के कारण गंभीर है, इस कारण पुलिस मुख्यालय एसआई के खिलाफ विभागीय जांच के लिए नोटिस भी जारी कर जवाब मांगा है। आरोपी एसआई को निलंबित भी कर दिया गया है। जल्द ही विभागीय जांच के आदेश भी होने वाले हैं। इधर महिला ने भी छेड़छाड़ और बदतमीजी को लेकर एसआई पीयूषमणि तिवारी के जहांगीराबाद थाने में लिखित शिकायत की है। हालांकि अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।