नई दिल्ली । बैंकों में जून में कई दिन छुट्टियां रहने वाली हैं। यहां बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट दी जा रही है, जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो। हर हफ्ते के रविवार को और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंकों की छुट्टी रहती है। अगले महीने यानी जून में बैंकों में कुल 10 दिन छुट्टी रहने वाली है। इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक- 2 जून को रविवार, 8 जून को दूसरे शनिवार, 9 जून को रविवार को देश भर में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 15 जून को राजा संक्रांति के चलते भुवनेश्वर और आइजॉल जोन में बैंक बंद रहेंगे। 16 जून को रविवार के बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा, 17 जून को बकरीद के चलते बैंक बंद रहेंगे। 18 जून को जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे। 22 जून को चौथे शनिवार के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा। 23 जून को रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा और 30 जून को रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे। आप बैंक बंद के दौरान बैंक से जुड़े हुए कई सारे काम आप मोबाइल या नेट बैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं। बैंक बंद रहने के दौरान सभी ऑनलाइन सुविधाएं चालू रहने वाली हैं।
जून में बैंकों में रहेगा 10 दिन का अवकाश
आपके विचार
पाठको की राय