भोपाल । प्रदेश के 1308 सरकारी और निजी कालेजों में संचालित यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों की कुल 10.18 लाख सीटों पर प्रवेश के लिए प्रक्रिया जारी है। यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों प्रवेश हेतु अब तक 2.16 लाख पंजीयन हो चुके हैं। यूजी के लिए शनिवार को 1.25 लाख सीटें आवंटित की गईं। पहले चरण में सिर्फ दो हजार विद्यार्थियों ने फीस जमा कर प्रवेश लिया है। यूजी में करीब आठ लाख से अधिक सीटों के लिए 1.61 लाख पंजीयन हुए। वहीं, सत्यापन 1.37 लाख हुए। पीजी में दो लाख से अधिक सीटों के लिए 40 हजार पंजीयन और 32 हजार सत्यापन हुए हैं। बता दें, कि विभाग ने इस साल प्रवेश के लिए दो चरणों की मुख्य काउंसलिंग के बाद कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) की जाएगी। यूजी में पंजीयन करवाने के बाद कालेजों में मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी। वहीं, पीजी के लिए 29 मई को सीटों का आवंटन होगा। यूजी के लिए अपग्रेडेशन तीन जून तक होगा। यूजी के लिए अपग्रेडेशन से आवंटित कालेज में आनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 जून है। कालेजों में पीजी के लिए पंजीयन कराने वाले करीब 40 हजार विद्यार्थियों में से 32,832 ने सत्यापन कराया है। इनमें से 36,828 ने कालेजों का विकल्प दिया है। पीजी में पहले चरण में सीट आवंटन 29 मई को होगा। 29 से पांच जून तक आनलाइन फीस जमा होगी। वहीं, अपग्रेडेशन भी 29 मई को होगा। मालूम हो कि प्रदेश में यूजी व पीजी कालेजों की संख्या 1,308 है। इनमें कुल सीटों की संख्या 10.18 लाख, यूजी की सीटें 8.09 लाख है। प्रवेश के लिए कुल पंजीयन 1.61 लाख हुए हैं। कुल 1.25 लाख सीटें आवंटित की जा चुकी है, इनमें पीजी की 2.08 लाख सीटें है।
यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 2.16 लाख पंजीयन
आपके विचार
पाठको की राय