लखनऊ । लखनऊ में ई-रिक्शों का संचालन जोनवार होगा। इसके लिए एक जनवरी से ई-रिक्शा चालकों को सत्यापन फॉर्म बांटे गए थे। इनमें ई-रिक्शा चालक और वाहन मालिक को अपना ब्योरा व 3 जोन चुनने का विकल्प भरना था। अब तक भरे गए सत्यापन फॉर्म के आधार पर ई-रिक्शा संचालन के लिए शहर को 16 जोन में बांटा गया है।
जोनवार व्यवस्था लागू करने के लिए एक जून को रिजर्व पुलिस लाइंस में लॉटरी निकाली जाएगी। ई-रिक्शा चालक व वाहन मालिक 1 जून को शाम 5 बजे रिजर्व पुलिस लाइंस पहुंचकर अपने जोन के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं। लॉटरी में जोन आवंटन के बाद ई-रिक्शा चालकों को कलर कोडेड स्टीकर डाउनलोड करने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा। इस दौरान ई-रिक्शा चालक व मालिक आपत्ति या अपने सुझाव दे सकते हैं। 1 जुलाई के बाद किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
लखनऊ में ई-रिक्शों का संचालन जोनवार होगा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय